Friday, December 5, 2025

Jabalpur News: थाना विजय नगर अंतर्गत सीमेंट एवं लोहा व्यापारी के साथ हुई लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा, रैकी कर लूट करने वाले 6 गिरफ्तार

थाना विजय नगर अंतर्गत सीमेंट एवं लोहा व्यापारी के साथ हुई लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा, रैकी कर लूट करने वाले 6 गिरफ्तार, छीने हुये नगद 51 हजार 500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन तथा 5 मोबाईल जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-
1-राजा चौधरी पिता राजभान चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी चंण्डालभाटा गौशाला के पास थाना गोहलपुर
2-अनुराग चौधरी पिता राजभान चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी चंण्डालभाटा गौशाला के पास थाना गोहलपुर
3-आकाश चौधरी पिता विजय चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी बडी मदार टेकरी देवराज काम्प्लेक्स के सामने सिंधी थाना गोहलपुर
4-नवीन चौधरी पिता शिवदयाल चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी गौ शाला के पास चण्डालभाटा थाना गोहलपुर
5- शहवाज चौधरी पिता हीरालाल चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी गौशाला के पास चण्डालभाटा थाना गोहलपुर
6- रूपेश पिता राकेश कुमार जैन उम्र 34 वर्ष निवासी पंचमुखी कालोनी श्रीराम इंजीनियरिंग कालेज के पास ग्रीनसिटी माढोताल


घटना विवरण:- थाना विजयनगर में दिनंाक 27-2-24 को विनोद चौबे उम्र 50 वर्ष निवासी विकासनगर विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चुंगी चौकी कटंगी रोड पर निर्माण इंटरप्राईजेस के नाम सीमेंट एवं लोहे की दुकान है दिनंाक 26-2-24 की रात लगभग 8-50 बजे अपनी दुकान बंद करके दुकान में हुई ब्रिकी का पैसा लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये अपने स्लेटी रंग के कपड़े के थैले में रखकर अपनी एक्टिवा से लेकर विकासनगर अपने घर आया था तथा उसने अपने गाड़ी गेट के सामने खड़ी की तभी अज्ञात लड़का जिसकी उम्र 22 से 24 वर्ष की होगी उसके पास आया और थैला जिसमें 2 लाख 50 हजार रूपये थे छीनकर वत्सला पैराडाइज शिवनगर तरफ भाग गया। जिसका उसने पीछा किया लेकिन लड़का नहीं मिला। रिपोर्ट पर लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री बी.एस. गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना विजय नगर की टीम गठित कर लगायी गयी।

IMG 20240218 WA0007
The Khabardar News

गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये एक्सिस सवार संदेही आकाश चौधरी एवं राजा चौधरी को अभिरक्षा में पूछताछ करने पर आकाश चौधरी एवं राजा चौधरी ने अपने साथी अनुराग चौधरी, रूपेश जैन, नवीन चौधरी शहबाज चौधरी के साथ मिलकर लूट की वारदात को घटित करना स्वीकार किया।
सघन पूछताछ पर पाया गया कि रूपेश एवं अनुराग रेकी करने के लिए काले रंग की एक्टीवा में चुगी चौकी कटंगी रोड पर स्थित निमार्ण इंटरप्राईज दुकान के पास खडे थे एवं शहबाज दुकान संचालक के घर के पास खड़ा था। राजा एवं आकाश चौधरी दोनों पीले रंग की एक्सिस मे नवीन चौधरी के साथ दीन दयाल चौक के पास खडे थे, जैसे ही दुकान संचालक दुकान से अपनी एक्टीवा से निकला तभी दुकान के पास खडे रूपेश एवं अनुराग ने मोबाईल फोन कर दुकान संचालक के एक्टिवा से दुकान से निकलने की बात बतायी एवं दोनो दुकान संचालक का पीछा करते हुये आये, जैसे ही दुकान संचालक दीनदयाल चौक से निकला तो राजा चौधरी, आकाश चौधरी एवं नवीन चौधरी एक्सिस में बैठाकर पीछा करते हुये विकास नगर पहुंचे, दुकान संचालक जैसे ही अपने घर के पास एक्टीवा से पहुंचा तभी एक्सिस से उतरकर राजा चौधरी दुकान संचालक के पास पहुंचा एवं रूपयों का थैला छीनकर दौडकर एक्सिस में बैठ कर राजा, नवीन एवं आकाश मण्डी के पास पहुंचे तथा घर के पास खडा शहबाज भी पैदल भाग कर मण्डी पहुंचा तथा रैकी कर रहे रूपेश एवं अनुराग भी कले रंग की एक्टीवा से मण्डी पहुंचे जिनके साथ शहबाज बैठकर भाग गया। उपरोक्त सभी 06 आरोपी चण्डालभाटा स्थित खाली प्लाट में पहुंचे जहॉ छीने हुये रूपयों को आपस में बांट लिये।
पकड़े गए आरोपियों की निशादेही पर लूटे हुये रूपयो में से नगद 51 हजार 500 रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त पीले रंग की एक्सिस क्रमंाक एमपी 20 जेड जे 3748 एवं 5 मोबाईल जप्त करते हुये काले रंग की एक्टीवा के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो जिला न्यायालय परिसर के सामने से चोरी जाना बता रहे है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिकाः– रैकी कर व्यापारी के साथ लूट करने वाले लुटेरों को पकडने में थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति प्रतीक्षा मार्काे उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा, उप निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष बैरागी , आरक्षक दीपक सिंह, मयंक शुक्ला, बलराम बरकडे, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, मन्नू सिंह, राम सहाय कुशवाहा, हरिशंकर गुप्ता, राकेश बहादुर सिंह, संतोष दीक्षित, मानस उपाध्याय, आरक्षक अनूप सिंह, संतीष, तथा सायवर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores