Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: महिला दिवस के उपलक्ष्य में जन अभियान परिषद, सिरमौर मे कार्यरत परामर्शदाता सह कम्प्यूटर ऑपरेटर निकेता सिंह का किया गया सम्मान

Sirmour News: महिला दिवस के उपलक्ष्य में जन अभियान परिषद, सिरमौर मे कार्यरत परामर्शदाता सह कम्प्यूटर ऑपरेटर निकेता सिंह का किया गया सम्मान

0
Sirmour News: महिला दिवस के उपलक्ष्य में जन अभियान परिषद, सिरमौर मे कार्यरत परामर्शदाता सह कम्प्यूटर ऑपरेटर निकेता सिंह का किया गया सम्मान

सिरमौर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद सिरमौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे जिला समन्वयक प्रवीण पाठक, तहसील समन्वयक अमित अवस्थी,लीड नवांकुर संस्था भरोसा सेवा समिति के रजनीश कुशवाहा, विद्या निर्मल ग्रामीण युवा चेतना समिति के सचिव राजीव दुबे जी के मार्गदर्शन में संस्था मे कार्यरत महिला कर्मचारी निकेता सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर परामर्शदाता निकेता सिंह को स्कॉफ तथा बैग डायरी पेन देकर सभी परामर्शदाताओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्थाओं की तरफ से राजीव दुबे, रजनीश कुशवाहा जी ने कार्यक्रम के लिये अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान परामर्शदाता अनुपम अनूप द्वारा महिलाओं की समाज मे महत्ता पर चर्चा करते हुये सबसे पहले अपने परिवार की महिलाओं का सम्मान करने की बात कही, क्युकिं किसी भी बदलाव की शुरुआत स्वयं से करना बदलाव करने का सबसे बेहतर तरीका हैं और कहा कि आज हम सब इसी बात को सार्थक करते हुये हमारे जनअभियान परिषद् के परिवार की निकेता जी का सम्मान कर रहे हैं। मौके पर निकेता सिंह ने सम्मान के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम मे परामर्शदाता संदीप चौरसिया ने निकेता सिंह के सहयोग की सराहना की, वही परामर्शदाता सीके त्रिपाठी ने महिला दिवस मे उपस्थित छात्रो को बधाई दी और समान अवसरों की बात की । आभार प्रदर्शित करते हुये परामर्शदाता सुभाष विश्वकर्मा ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों को स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर परामर्शदाता संदीप चौरसिया, सीके त्रिपाठी, सुभाष विश्वकर्मा, अनुपम अनूप, छात्र पंकज पटेल, विशाल सिंह, पूजा कुशवाहा, ललिता साकेत, पूनम कुशवाहा, सुमनलता दाहिया, रेशमी कोल, शुभ करण कुशवाहा, सहित काफी छात्र छात्रायें व गणमान्य नागरिकजन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here