रीवा/ कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के लिए एक अहम बैठक की गयी। दूसरी बैठक में गुजरात में 14, राजस्थान में 13, एमपी में 16, असम में 14 और उत्तराखंड में 5 की लगभग 63 सीटों पर चर्चा हुई। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीईसी में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि मध्यप्रदेश में ना तो कमलनाथ और ना ही दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मध्य प्रदेश में जिन सीटों को लेकर सहमति बनी है उनमें भिंड से फुलसिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह और खंडवा से अरुण यादव का नाम शामिल है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के चार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और हरीश रावत और एक पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम 2024 के लोकसभा चुनावों की सूची में नहीं है सूत्रों के मुताबिक ये राजनीतिक दिग्गज खुद चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे इनकी बजाय अन्य कांग्रेस नेताओं के नामों पर विचार किया गया है।
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13160
Total views : 32011