[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

जैसलमेर में तेजस फाइटर प्लेन क्रैश: भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल PM मोदी के साथ

सलमेर के जवाहर कॉलोनी में फाइट जेट क्रैश होने के बाद बचाव कार्य में जुटी टीम। भील समाज के हॉस्टल के ऊपर विमान गिर गया, जिससे एक कमरा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

भील समाज के पास में ही मेघवाल समाज का हॉस्टल बना हुआ है। मेघवाल समाज हॉस्टल में रहने वाले गिराधारी लाल ने बताया- भील समाज के इस हॉस्टल में पांच कमरे बने हुए हैं। जिस कमरे में फाइटर जेट गिरा है, वहां करीब 15 बच्चे रहते हैं। सुबह 7 बजे बच्चे बाहर चले गए थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है। बाकी जानकारी लोग जुटा रहे हैं।

राजस्थान के पोकरण में चल रहे ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ के दौरान तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में एक पायलट घायल हो गया, जो अब आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। PM मोदी समेत कई नेता और सेना के अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores