प्रबंध निदेशक रविन्द्र रवि ने गिनाई कंपनी की उपलब्धियां
भोपाल। लाल आयन एक्सचेंज एंड केमिकल्स प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक रविन्द्र रवि ने बताया कि उनकी कंपनी गत 20 वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। सीवेज तथा एफ्यूलेंट ट्रीटमेंट के साथ-साथ जल संशोधन के सभी उपकरणों का सफलतापूर्वक निर्माण कर रही है। उनकी कंपनी ने कुछ वर्ष पूर्व पैकेजिंग वाटर यूनिट लगाई थी। जहां अल्कलाइन, ग्रीन हेल्थ ब्रांड से आईएसआई अप्रूव्ड जल का प्रीमियम बोतलों में निर्माण किया जा रहा है।
रॉयल्स चैलेंज ब्रांड का पैकेजिंग ड्रिंकिंग वॉटर पैकिंग लॉंच
कंपनी ने रॉयल्स चैलेंज ब्रांड का पैकेजिंग ड्रिंकिंग वॉटर, सोडा एवं हैर्वड 5000 ब्रांड से फ्रूट बीयर को विभिन्न पैकिंग में लॉन्च किया। उपरोक्त सभी प्रोडक्ट्स का लाल एंड आयन एक्सचेंज एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड अपने गोविंदपुरा स्थित प्लांट में निर्माण कर मध्य प्रदेश में वितरण करेगी। वर्तमान में सोडे का निर्माण मात्र दो कंपनियों द्वारा ही किया जा रहा है। रॉयल चैलेंज सोडे की उपलब्धता के कारण ग्राहकों को स्ट्रांग सोडा भी मिलने लगेगा।
बीयर के क्षेत्र में एक पुराना एवं प्रतिष्ठित ब्रांड
रॉयल चैलेंज एवं हैर्वड 5000 शराब एवं बीयर के क्षेत्र में एक पुराना एवं प्रतिष्ठित ब्रांड है। हेवर्डस फ्रूट बीयर जीरो अल्कोहल प्रोडक्ट है जिसका स्वाद एवं रंग लगभग बीयर जैसा ही होता है। कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर के माध्यम से इन उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाएगी। लाल आयन एक्सचेंज एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ ही वर्षों में पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर के क्षेत्र में अपनी उत्तम क्वालिटी एवं उन्नत ड्रिस्ट्रिब्यूटिग सिस्टम की वजह से एक विशिष्ट स्थान बना लिया है।