
सिरमौर, बैकुण्ठपुर ग्राम पंचायत हर्दीखुर्द के ग्राम बहेरा मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मप्र जनअभियान परिषद् की नवान्कुर संस्थाओं भरोसा सेवा समिति, विद्या निर्मल ग्रामीण युवा चेतना समिति, श्री संत कबीर समाज कल्याण समिति के सयुक्त तत्वधान एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदी खुर्द वा हरदीकला के सहयोग से महिला अधिकार जागरूकता व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पंच आशा रजक रही और कार्यक्रम अध्यक्षता शीला रजक ने किया इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदी के अध्यक्ष विकास सोनी जी ने उनका स्वागत स्कॉफ लगाकर किया की कार्यक्रम संबंध में भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा जी ने महिला हितों पर अपनी बात रखी गयी। वही विद्या निर्मल ग्रामीण युवा चेतना समिति के सचिव राजीव दुबे जी ने महिला और पुरुषों को समान बताते हुये महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे जागरूक होने की बात कही, वही श्री संत कबीर समाज कल्याण समिति के राघवेंद्र जी ने महिलाओं के सम्मान की बात कही। कार्यक्रम मे उपस्थित परामर्शदाता अनुपम अनूप ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये महिला दिवस के इतिहास और समाज मे महिलाओं की भूमिका की चर्चा की। परामर्शदाता निकेता सिंह ने महिलाओं से संवाद कर महिला हितो के प्रति जागरूक किया। मौके पर गांव की महिलाओं द्वारा लोकगीत गाकर अपनी सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत मे जागरूक महिलाओं को सम्मानित किया गया और स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पूर्व BSW छात्र लवकुश सोनी जी द्वारा किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजीव दुबे, राघवेंद्र तिवारी, रजनीश कुशवाहा, अनुपम अनूप, निकेता सिंह, करण सिंह गोलू, विकास सोनी, राजेश रजक,गांव की पंच आशा रजक, पंच शीला रजक, सविता, सवित्री, शान्ति,रिटायर्ड शिक्षक रामबहोरी रजक, सहित काफी संख्या में महिला, बच्चे सीएमसीएलडीपी के बीएसडब्लू एमएसडब्ल्यू के छात्र और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






Total Users : 13163
Total views : 32014