[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Teonthar News: विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 09.03.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तहसील न्यायालय त्योंथर में किया गया

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 09.03.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तहसील न्यायालय त्योंथर में किया गया। माननीय श्री योगराज उपाध्याय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष महोदय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय महोदय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को समझाते हुए उपस्थित पक्षकारों को विस्तृत जानकारी दी। तहसील न्यायालय त्यौंथर अंतर्गत तीन खंडपीठ गठित की गई थी, जिनमें से सभी खंडपीठ के 111 लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए राशि 2483261 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन विधिक सहायता की ओर से विक्रम मिश्रा के द्वारा किया गया।
साथ ही उक्त कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री वंदना सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती मोहिनी भदौरिया , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री अपूर्वा पाठक, कार्यपालन अभियंता सुश्री अल्पा ठाकुर, श्री अंकित मेश्राम ए ई त्योंथर,अध्यक्ष अधिवक्ता संघ त्यौंथर श्री राज बहादुर सिंह सोलंकी, श्री सुनील सिंह , श्री कमलेश्वर सिंह एवं अन्य अधिवक्तागण एवं बैंक/ नगरपालिका एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारीगण, एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores