रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जवा क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक एक बड़ी समस्या है। किसानों के मुताबिक कई बार वो इतने आक्रमक हो जाते हैं कि जान पर बन आती है। किसानों की समस्याओं के साथ-साथ यहां की गौशालाओ की स्थित दयनीय हो गई है।कई जगह भ्रमण के बाद मालूम हुआ कि यहां आवारा पशुओं का बहुत आतंक हैं। क्षेत्र में सड़कों पर आसानी से आवारा पशुओं को घूमते देखे जा सकता है। किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने बताया कि वो किसान हैं और उनके पास में ही कई जगह अलग-अलग जगह खेत है। उन्होंने बताया की खड़ी फसल को आवारा पशुओं ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।।
भाजपा सरकार में बढ़ा आवारा पशुओं का आतंक
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने आगे बताया कि खेतो में जानवरों ने आतंक मचा रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही क्षेत्र में इन पशुओं की समस्या पैदा हुई है।
खाली पड़ी हैं क्षेत्र की गौशाला
श्री द्विवेदी ने बताया कि जवा क्षेत्र के आसपास जो गौशालाएं हैं कुछ निर्माणाधीन है एवं
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: लहलहाती फसलें उजाड़ रहे आवारा पशु,किसानों के लिए चिंता का विषय :- तरुणेंद्रt