Rewa News: श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से न्यायालय की चौखट में नर्सिंग छात्राओं का भविष्य

0
54

कई वर्षों से उठ रही थी नर्सिंग, कॉलेज भवन की मांग अब नर्सिंग छात्राओं ने कहा हमारा क्या कसूर, श्याम साह मेडिकल कॉलेज में बीते कई दशक से नर्सिंग कालेज बिल्डिंग की उठ रही मांग अब सैकड़ो छात्रों के भविष्य पर असर डाल रही है

न्यायालय के आदेश के बाद कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बाद अब सैकड़ो नर्सिंग छात्राओं का भविष्य अंधकार में है जिस पर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में पूरी तरह से मौन धारण कर लिया है। न्यायालय के इस आदेश के बाद कुल मिलाकर अब श्याम साह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के हाथ में भी कुछ नहीं रहा ऐसे में छात्राओं का कहना है कि हमारा क्या कसूर था

छात्राओं ने बताया कि उन्होंने शासन की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा दी और नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लिया बीते कई दशक से कॉलेज बिल्डिंग की मांग उठ रही थी लेकिन प्रबंधन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब नर्सिंग छात्राएं श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के दिन कार्यालय में धरना देकर बैठी हुई है आज छात्रों ने कमिश्नर कार्यालय में भी ज्ञापन सोपा है। लेकिन न्यायालय का मामला होने के कारण शायद अधिकारियों के हाथ में भी कुछ नहीं रह गया

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में वर्ष 2017 से एक भवन का निर्माण चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है ठेकेदार से दो वर्ष में भवन तैयार करके देने का अनुबंध हुआ था लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ऐसी भी किया क्या यारी है की 2024 में भी भवन तैयार नहीं हुआ और ना ही उसे ठेकेदार को हटाया गया। अब कॉलेज प्रबंधन या कहता नजर आ रहा है कि न्यायालय में अब छात्राओं को ही इसके लेना पड़ेगा इसके बाद कोई बात बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here