कभी नही दिखती चौराहे में पुलिस, चौराहे में ठेले,वाहनो की पार्किंग एवं फुटकर दुकानदारों के बजह से लगता है जाम।
जवा/ रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जवा चौराहे में प्रतिदिन कई बार जाम की स्थिति बन जाती है जो घंटे प्रयास के बाद जाम खुलता है जिसकी जानकारी जवा पुलिस को रहती है। लेकिन जवा पुलिस चौराहे में नजर नही आती है और लोग मनमानी ढंग से पार्किंग कर चले जाते जिस बजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। यदि जवा पुलिस सक्रिय हो जाये तो जाम की स्थिति कभी न बने।लेकिन उन्हें तो लोगो के समस्यायों से कोई मतलब नही है। बताया जाता है कि जवा सितलहा चौराहे से लेकर पूरे बाजार में टू व्हीलर वाहन एवं फोर व्हीलर वाहन चालक दुकान सामने सड़क में वाहन खड़ा करके चले जाते है इसके साथ ही सब्जी विक्रेता सड़क के बगल नाली के ऊपर दुकान लगाते है हाथ ठेला वाले सड़क पर ही खड़े रहते है कुछ दुकानदार तो सड़क तक में अपने सामान रख देते है। परंतु जवा पुलिस के द्वारा कभी ध्यान नही दिया जाता है इस वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस अनावश्यक जाम के बजह से कभी कभी कभी एमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा एवं आमजन मानस प्रतिदिन परेशान होते है और जाम के बजह से लोगो का महत्वपूर्ण कार्य नही हो पाता है। जिसके लिए आमजन ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रीवा से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
Jawa News: पुलिस के निष्क्रियता के चलते जवा चौराहे में प्रतिदिन लगता है भारी जाम
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13160
Total views : 32011