[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Rewa News: मेला क्षेत्र से गंगा स्नान के बाद महिला बच्चों सहित हुई लापता स्थानीय पुलिस नहीं लगा पाई कोई सुराग

प्रयागराज इन दिनों माघ मेला क्षेत्र में गंगा स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं सम्पूर्ण भारत से लोग पतित पावनी गंगा मां के स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं जो मामला प्रकाश में आया है कि चित्रकूट जिले की बरगढ़ थानांतर्गत मुरका ग्राम के निवासी मनोज कुमार दुबे अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने गये थे जहां पर मेला क्षेत्र में पत्नी और बच्चे विछड गये जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रयागराज के दारागंज पुलिस कोतवाली में दिनांक 24 फरवरी को दर्ज़ भी कराई गयी अपितु स्थानीय पुलिस को अब तक गुमशुदा महिला व उसके तीन बच्चों का शुराग लगाने में नाकामयाब रही परिजन काफी परेशान हैं उत्तर प्रदेश पुलिस की लचर सुरक्षा ब्यवस्था की पोल खोल रहा है और योगी सरकार की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था को एक आईना भी दिखा रहा है गुमशुदा महिला जिसका नाम अनीता दुबे जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्री राधिका जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष रागनी 10 वर्ष एवं पुत्र हुबलाल उम्र 8 वर्ष शाय 8बजे मेला क्षेत्र के परेड मैदान के झूला वाले क्षेत्र से लापता हो गये है जिनका आज तक कोई सुराग नहीं मिला है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है जो योगी राज में पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करता दिखाई पड रहा है गुमशुदा महिला अनीता दुबे जिसका मोबाइल नम्बर 7897003469 है जो स्विच ऑफ बता रहा है देखने वाली बात होगी कि उत्तर प्रदेश पुलिस गुमशुदा पत्नी और बच्चों का कोई सुराग लगा पाती है या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में है जो योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है कि महिलाएं और बच्चे भी सुरक्षित नहीं है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores