रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
राजधानी शिमला के रामपुर (Rampur) में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। बिलासपुर (Bilaspur) के रहने वाले विशाल नामक लड़के पर पीड़िता ने गलत काम के आरोप लगाए हैं। जब लड़की के पेट में दर्द हुआ तो उसने अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी। फिलहाल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SUBCRIBE THIS CHANNEL :Https://thekhbaedar.com
follow my facebook page :https://www.facebook.com/share/v/Gz8aUPb6jZiGhjC2/?mibextid=qi2Omg





Total Users : 13161
Total views : 32012