Friday, December 5, 2025

Gurh News: पांती में लगा किसानों का जमावड़ा 14 मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान


कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
रीवा.
. संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आवाहन पर एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने सहित मोदी सरकार द्वारा लिखित में किए गए वादों पर वादा खिलाफी किए जाने के विरोध में पंजाब हरियाणा दिल्ली सहित पूरे देश में जारी आंदोलन का दमन रोकने शहीद किसान शुभकरण सिंह की हत्या की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने गोली चालन के दोषी पुलिस अधिकारियों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने शहीद परिवार को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देने सहित प्रादेशिक व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर रीवा जिले के गुढ़ तहसील के ग्राम पंचायत पांती में आयोजित किसान पंचायत में आगामी 14 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचने के ऐलान के साथ 26 फरवरी को गांव गांव ट्रैक्टर परेड के आयोजन का भी ऐलान किया गया है मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि अपने-अपने ट्रैक्टरों से पंचायत में भाग लेने पहुंचे किसानों ने कहा कि हरियाणा पंजाब दिल्ली के किसान अकेले नहीं है हमारे भी ट्रैक्टर तैयार हैं शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद किसान पंचायत की शुरुआत की गई संचालन वरिष्ठ किसान लोकनाथ पटेल एवं पूर्व सरपंच रामायण पटेल ने किया किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता रामजीत सिंह लालमणि त्रिपाठी उमेश पटेल रामानुज तिवारी विश्वनाथ पटेल चोटीवाला संतकुमार पटेल बंसल समाज के नेता प्रदीप बसोर मयंक सिंह पुष्पेंद्र पटेल एड शेषमणि पटेल संतोष पटेल शिवानंद पटेल देवराज सिंह पटेल रमेश पटेल मोहम्मद हनीफ खान कृष्ण कुमार पटेल बड़े पांती विसर्जन पटेल पूर्व सरपंच शिवपुरवा संजय पटेल रमेश यादव रामायण पटेल राजेंद्र पटेल सहिजना दिनेश सिंह पटेल बुद्धसेन पटेल नंदलाल गूजर गेंदालाल पटेल मोहम्मद शब्बीर रामसलोना पटेल पांती आदि ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने किसानों की धान 3100 रुपए गेहूं 2700 रुपए प्रति कुंतल खरीदी करने तथा 100 रुपए में सभी को 100 यूनिट बिजली मुफ्त शिक्षा की गारंटी दी थी लेकि पूरी नहीं की इसी तरह आवारा पशु समस्या बिजली समस्या तथा जंगली जानवरों से फसल नुकसानी पूरे पांती क्षेत्र में बंद पड़ी नल जल योजना चालू कराने अधूरी पड़ी पाइपलाइन बिछाने ट्यूब बेलों में मोटर डलवाने सहित राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया तथा देश की नस्ल व फसल बचाने दिल्ली कूच का ऐलान भी किया किसान पंचायत स्थल पर ही राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों से संबंधित ज्ञापन पत्र कलेक्टर के नाम तहसीलदार गुढ़ को सौंपा गया जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं का एक हफ्ते के अंदर निराकरण की मांग की गई है किसान पंचायत में प्रमुख रूप से किसान महेंद्र पटेल गुड्डू रामप्रसाद पटेल शिवदास पटेल मिठाई लाल पटेल अरुण पटेल विपुल गुजर गेंद लाल पटेल कटिहा रामनाथ पटेल कमलेश पटेल अमित पटेल टिंकू प्रदीप पटेल उमेश पटेल सहित सठीहा शिवपुरवा केरहा अमिरती सहिजना आदि गांव के सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Moun10 Cafe
Moun10-Cafe Sohagi Bypass NH30 Teonthar Rewa
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores