होटल राजविलास में पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह जी तथा बाला वेंकटेश जी शास्त्री जी डॉक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी जी एवं पूर्व एसडीएम योगेंद्र द्विवेदी जी के साथ पत्रकार वार्ता लिया गया माननीय श्री पुष्पराज सिंह जी के द्वारा यह कहा गया की रीवा के आध्यात्मिक सामाजिक संस्कृत क्षेत्र का सबसे स्मरणीय पाल है जब हमें आदरणीय धर्म रक्षक श्री नरेंद्र मोदी जी के बद्रीनाथ धाम को एक वृहद रूप देने में जमीन टूटी इसका एक बड़ा मुआवजा लगभग 4 करोड़ 60 लाख का प्राप्त हुआ और उसके बाद वहां पर हमारे पास 3000 स्क्वायर फीट जमीन कुछ दूर उपलब्ध थी जमीन पर आज ऐतिहासिक निर्णय माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने लिया कि वहां पर एक लक्ष्मण बाग का आश्रम निर्मित होना चाहिए जिसकी पहल माननीय श्री पुष्पराज सिंह जी ने की आज दोपहर लक्ष्मण बाग में संबंधित लोगों के समक्ष माननीय उपमुख्यमंत्री जी यह घोषणा की और यह निश्चय किया गया कि माननीय महाराज पुष्पराज सिंह जी योगेंद्र द्विवेदी जी और अन्य लोग देहरादून जाकर इसके बारे में प्रशासकीय कार्य व स्वीकृति तथा आर्किटेक्ट का चैन करेंगे इसमें माननीय पुष्पराज सिंह जी को अधिकृत किया गया कि वह वहां के सरकार से चर्चा करें प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा दौरान ही माननीय उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्री सतपाल महाराज जी टेलीफोन आया जिस पर उनसे सारी बातों को अवगत किया गया उन्होंने खुशी जाहिर की यह ज्ञातव रहे की बढ़ी हुई मुआवजा राशि प्रदान करने में आदरणीय सतपाल महाराज जी की अहम भूमिका भी प्रशंसा एवं साधुवाद किया गया साथी यह भी बताया गया कि केदारनाथ में लगभग 6000 स्क्वायर फीट लक्ष्मण बाग की जमीन है वहां भी धर्मशाला व मंदिर बनाया जाएगा
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13154
Total views : 32002