सांसद राज बहादुर सिंह हुए शामिल, 11 जोडो ने थामा एक दूसरे का हाथ
विदिशा जिले पठारी मे नो दिवसीय श्री राम कथा के समापन पर हवन यज्ञ के उपरांत विशाल कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मौजूद रहे।9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया था। श्री राम कथा में कथा वाचक ऋतु साक्षी द्विवेदी द्वारा भगवान श्री राम की लीलाओं का संगीतमय ढंग से वर्णन किया गया था । नौ दिवसीय राम कथा के समापन पर यज्ञ आचार्य नरेंद्र दुवे, बृजेश दुवे, राम कुमार शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन पूजन किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर सुख समृद्धि की मंगल कामना की। श्री राम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमें नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया। भंडारे में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।भंडारे से पूरे मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
11 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ
कथा के समापन पर निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 11 जोड़ो ने एक दूजे का हाथ थामा। समिति की ओर से पुष्प वर्षा की गई । इन जोड़ो को सभी ने आशीर्वाद दिया। वहीं पर 11 जोड़ों की सामूहिक बारात भी निकाली गई जो करेली धाम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए कृष्णा गणेश गार्डन पहुंची। जहां पर बारात का स्वागत किया गया। नव दंपतियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपहार स्वरूप दी। इस दौरान सागर सांसद राजबहादुर सिंह एवं जिला महामंत्री मुकेश तिवारी, कथा में सम्मिलित हुए और नव वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
आयोजन समिति ने माना आभार
श्री राम कथा में नगर सहित क्षेत्र के लोगो द्वारा भरपूर सहयोग करने पर आयोजन समिति के जसवंत सिंह यादव व निशुल्क कन्या विवाह समिति के अध्यक्ष राकेश सिंघई, सहित भारत भ्रमण तीर्थ यात्री एवं 84 कोश परिक्रमा यात्रियों ने आभार व्यक्त किया है।
यज्ञ मंडप की परिक्रमा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कथा स्थल के समीप पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमें रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु परिक्रमा लगा रही थे लेकिन पूर्ण आहुति के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ परिक्रमा करने उमड़ी। आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा था। नगर में पहली बार पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया।
विदिशा से आशीष सहेले की रिपोर्ट
Vidisha News: श्री राम कथा के समापन पर कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान