Lok Sabha Election: बीजेपी सबसे पहले इन सीटों पर घोषित कर सकती है प्रत्याशी, जानिए वो सीटें

0
66

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य बना चुकी बीजेपी गुरुवार को भोपाल में बड़ी मीटिंग कर रही है, बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य बना चुकी बीजेपी गुरुवार को भोपाल में बड़ी मीटिंग कर रही है. इस मीटिंग में यह तय करने की कोशिश की जा रही है कि किन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करे. मीटिंग में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहुंच चुके हैं. मीटिंग में कुछ बड़े फैसले होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.

आपको बता दें कि बीती रात सीएम हाउस में भी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को तय करने लंबी मीटिंग चली थी. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ लगातार बैठक जारी है. बीती रात भी इन सभी ने तीन घंटे तक लंबी मंत्रणा की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना, सीधी, छिंदवाड़ा की सीटों पर बीजेपी सबसे पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है, क्योंकि इन सीटों पर जो पहले सांसद थे, वे अब विधायक बन चुके हैं. यानी इन सीटों पर बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत है तो ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले किया जाएगा.

इन सीटों पर बीजेपी करेगी रायशुमारी, फिर देगी टिकट
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, विदिशा, गुना, सतना की सीटों पर बीजेपी रायशुमारी करेगी. इसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. बैठक में यह भी तय किया जा रहा है कि किस नेता का कब और कहां पर दौरा किया जाना है. कब रोड शो और कब जनसभा की जानी है. प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह आदि स्टार प्रचारकों के दौरे और जनसभाएं व रोड शो कब कराने हैं, इसे लेकर भी लंबी चर्चा हुई है. भोपाल के बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक लगातार जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here