सतना उमरिया मार्ग में टोल प्लाजा के नए ठेकेदार के द्वारा ठेका तो ले लिया गया है लेकिन नियमों को तख पर रखकर टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है हम बात कर रहे हैं मैहर जिले के सोनवारी टोल प्लाजा की जहां पर टोल प्लाजा के संचालक के द्वारा टोल का ठेका तो ले लिया गया है लेकिन उसके द्वारा सड़क पर यात्रा कर रहे लोगों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है टोल प्लाजा पर ना तो किसी प्रकार की कोई एंबुलेंस सुविधा है और ना ही यात्री जो कि इस सड़क पर चल रहे हैं उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है जिसे कहीं ना कहीं आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है सोनवारी टोल प्लाजा व्यस्ततम टोल प्लाजो में से एक है जहां पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं लेकिन टोल प्लाजा के द्वारा किसी प्रकार की कोई एंबुलेंस सेवा तक उपलब्ध नहीं है जिससे की टोल में होने वाले हादसे के मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा जा सके इसके साथ-साथ यात्रा कर रहे तमाम वाहनों के लिए भी टोल प्लाजा के द्वारा किसी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है सिर्फ और सिर्फ टोल शुल्क लिया जा रहा है टोल प्लाजा के संचालक के द्वारा नियमों को तख पर रखकर रंगदारी दिखाते हुए धडल्ले के साथ टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है लेकिन आखिर कब तक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा यह एक बड़ा सवाल है मैहर पर जिला कलेक्टर के द्वारा आए दिन सरायनी कार्रवाई की जा रही है और मैहर को एक अनुशासित जिला बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है लेकिन टोल प्लाजा के ठेकेदार के द्वारा उनके प्रयासों को आसफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है अब देखना होगा प्रशासन के जिम्मेदारों के द्वारा कब तक नियम के उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाती है
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान