Sidhi News: पुलिसिया धमक से बेकसूर परिवार को कुचल देने की चाल चल रहा है मझौली थाने का प्रभारी!

0
77

सुधीर सिंह को क्रूर व आदतन अपराधी बनाने की नाकाम कोशिशों में जुटा है थाने का मुखिया
सीधी
जिले के मझौली थाने का है जहां थाने के नजदीक मंगल भवन के अंदर पुलिस द्वारा पीड़ितों से की गई मारपीट की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल आरोपी बनाए गए शिकायतकर्ता सुधीर सिंह के ऊपर मझौली थाने में आईपीसी की धारा 294,323 व 506 दर्ज है। इसके अलावा पीड़ित के भाई विनोद सिंह व प्रवीण सिंह के ऊपर मंगल भवन में मारपीट का विरोध करने पर 151 की धारा सीआरपीसी के अंतर्गत लगाई गई है। अपराध पर जमानत खारिज करते हुए तहसीलदार ने जेल वारंट जारी कर थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेला को जेल भेजने हेतु आदेशित किया था। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा आरोपी बनाए गए लोगों को जेल भेजने की वजाय गंभीर मारपीट व राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए थाने के समीप मंगल भवन ले जाया गया। जहां दर्जनभर पुलिस के साथ टीआई महोदय दीपक बघेला मारपीट करते हुए स्पष्ट तौर पर वीडियो में देखें जा सकते हैं। वायरल वीडियो में ब्लैक जैकेट में टसन के साथ अभद्र व्यवहार करते दिख रहे यह महोदय मझौली थाने के प्रभारी है। दर्जनभर पुलिस लेकर देशभक्ति का लिबास ओढ़े थाने के मुखिया ने कानून को ताक में रखकर तांडव करते हुए पूरे परिसर को ऐसे रौंदा की सब तमासामीन बनकर देखते रह गए। घटना का वीडियो बनाने वाले युवकों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि टीआई दीपक बघेला द्वारा द्वेष भावना से बिना सबूत व तथ्यों के फर्जी अपराध पंजीबद्ध किए जाते हैं। साथ ही एनडीपीएस एक्ट में भी फंसाने की कई दफा धमकी दी जा चुकी है। विधायक के इशारे में पुलिसिया धमक से पीड़ित सुधीर सिंह के बेकसूर परिवार को मझौली थाने के प्रभारी कुचल देने की चाल चल रहे हैं। सुधीर सिंह को क्रूर व आदतन अपराधी बनाने की नाकाम कोशिशों में जुटे हुए हैं। जिसकी शिकायत एसपी कलेक्टर व आईजी सभी से की गई सब ने जांच का आश्वासन दिया। लेकिन देखना होगा कि सीधी के पुलिस कप्तान कब तक दीपक बघेला पर घटना की पुष्टि होने पर दंडात्मक कार्यवाही करेंगे।

IMG 20240218 WA0009

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here