रीवा।जारी प्रेस विज्ञप्ति में इकाई अध्यक्ष नागेश्वर तिवारी ने बताया की जिला अध्यक्ष एनएसयूआई पंकज उपाध्याय के निर्देशनुसार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के अन्तर्गत आने वाली महाविद्यालय शास. ठाकुर सोमेश्वर महाविद्यालय नईगढ़ी में छात्रों के विगत दिनों परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है जिसमे में एक ही विषय पर 80% से ज्यादा छात्र छात्राओं को फेल प्रमोटेड एटीकेटी कर दिया गया है हमारे संगठन के महाविद्याल इकाई अध्यक्ष नागेश्वर तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन ताला कर ताला बंदी की है वा प्राचार्या महोदय को ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम सुधारने की माग की गई है, अगर जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी महाविद्यालयों के साथ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का भी घिराव जल्द करेंगे परंतु छात्रों के साथ गलत नहीं होने देंगे जो छात्र प्रमोटेड हैं उनका साल बर्बाद हो जाएगा और विश्वविद्यालय का रहा है की एजेंसी की गलती है तो गलती की सजा छात्र क्यो भुगते प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई महाविद्याल के अध्यक्ष नागेश्वर तिवारी, सचिन शुक्ला, विश्वजीत त्रिपाठी, युवराज सिंह, एव सैकड़ों की संख्या में छात्र साथी मौजूद रहे,
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान