फोन लगाने पर नही उठाये जाते फोन।
जवा/रीवा जिला सहित सभी तहसीलों के थाना क्षेत्र में कोई न कोई घटना चाहे मारपीट की हो, एक्सीडेंट की हो,गुंडागर्दी की हो व अन्य कोई मामला हो घटती रहती है जिसका मीडिया के माध्यम से प्रकाशन होता है और सभी थानों से तत्काल जानकारी मिल जाती है। लेकिन रीवा जिले का एक ऐसा थाना जहा से कोई जानकारी नही मिलती है न ही वहा के पुलिसकर्मी फोन उठाएंगे। यदि शिकायत की गई है तो ऑनलाइन शिकायत काफी दिनों बाद दर्ज किया जाता है यहा तक की उस थाने से प्रेस नोट भी पत्रकारों को नही दिया जाता है दिया भी जाएगा तो 2 से 3 दिन बाद? हम बात करने जा रहे है जवा तहसील अंतर्गत जवा थाने की जहा पर जब से टीआई अजय खोबगरे ने ग्रहण किये है तब से किसी भी घटना की नही सही जानकारी मिलती है नही प्रेस नोट, यहा तक की ऑनलाइन शिकायत चेक करना है तो वो भी 3 से 4 दिन बाद मिलेगी। क्योंकि टीआई साहब को पता ही नही है थाना क्षेत्र में क्या हो रहा है इसी का फायदा उठाकर वहा के सिपाही मनमानी पर उतारू है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे थाने की कमान एक सिपाही के हाथ मे है जो सिपाही कहेंगा वही टीआई जवा करेगे,यदि सिपाही किसी मामले में न कह दिए तो न है यदि सिपाही ने हाँ कह दिया तो हाँ है ऐसी चर्चा जोरों पर है। मामला जो भी हो लेकिन थाने की गतिविधियों को देखकर लगता है कि जो भी जानकारी मिल रही है और पूरे बाजार में जो चर्चा का विषय है थाने की बागडोर सिपाही के हाथ है सत्य भी हो सकती और असत्य भी। जो जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकती है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक रीवा का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहे है मामले को संज्ञान में लेकर घटित घटना की सही जानकारी एवं प्रेस नोट जवा थाने से दिलाने का कष्ट कराया जाय।
Sirmour News: जवा पुलिस के मनमानी रवैये के चलते थाने से नही दी जाती घटना की कोई जानकारी
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान