मोहन सरकार नए साल में दो माह के अंतराल में तीसरी बार कर्ज लेने की तैयारी में है इस बार 20 फरवरी को तीन अलग-अलग रूपों में पांच हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिए जाने की तैयारी है इसके पहले वर्ष 2024 में राज्य सरकार 23 जनवरी को 2500 और 6 फरवरी को अलग-अलग 1500-1500 करोड़ रुपए के कर्ज ले चुकी है, मोहन यादव सरकार वित्त वर्ष समाप्ति के पहले 20 फरवरी को बिडिंग के जरिये कुल 5000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की प्रक्रिया पूरी करने जा रही है और 21 फरवरी को कर्ज सरकार को मिल जाएगा इसके लिए तीन प्रोसेस पूरी की जाएंगी पहली और दूसरी प्रोसेस में सरकार 16 और 20 साल के लिए 1500-1500 करोड़ के कर्ज लेगी जिसकी अदायगी 21 फरवरी 2040 तक और 21 फरवरी 2044 तक करना होगी इसके साथ ही एक अन्य कर्ज 2000 करोड़ रुपए का लिया जाएगा इसकी अदायगी 21 फरवरी 2045 तक करना होगा।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान