Home देश पुलिसकर्मियों की दारू पार्टी का VIDEO:90 साल की मां ने की शिकायत तो बेटे ने ASI को लगवाए पैग, पोते ने खोल दी पोल

पुलिसकर्मियों की दारू पार्टी का VIDEO:90 साल की मां ने की शिकायत तो बेटे ने ASI को लगवाए पैग, पोते ने खोल दी पोल

0
पुलिसकर्मियों की दारू पार्टी का VIDEO:90 साल की मां ने की शिकायत तो बेटे ने ASI को लगवाए पैग, पोते ने खोल दी पोल

भोपाल के कोलार थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों का शराब के पैग लगाते हुए VIDEO सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा कि कोलार थाने के दो पुलिसकर्मी उस शख्स के साथ बैठकर पैग लगा रहे हैं, जिसके खिलाफ उसकी 90 साल की वृद्ध मां ने प्रताड़ित करने की पुलिस कमिश्नर आफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके वीडियो वृद्धा के पोते ने ही वायरल कर पुलिस और अपने पिता की करतूतों का पर्दाफाश कर दिया। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि शनिवार को वीडियो की जानकारी मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है।

बुजुर्ग की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे पुलिस वालों को आरोपी ने दारू पार्टी दी। बता दे कि 90 साल की बुजुर्ग मां ने बेटे पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। जब यह दारू पार्टी चल रही थी उस वक्त बुजुर्ग के पोते ने वीडियो बना लिया। इस इस मामले की शिकायत की गई है।

बुजुर्ग की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे पुलिस वालों को आरोपी ने दारू पार्टी दी। बता दे कि 90 साल की बुजुर्ग मां ने बेटे पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। जब यह दारू पार्टी चल रही थी उस वक्त बुजुर्ग के पोते ने वीडियो बना लिया। इस इस मामले की शिकायत की गई है।

बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर को दिए शिकायती आवेदन में बताई पीड़ा

मेरा नाम भागवती यादव है। BP की पेशेंट हूं। उम्र करीब 90 साल की हो चुकी है। पति के निधन के बाद से अपने पोते शेखर के साथ सर्वधर्म शादी हाल कोलार में रहती हूं। वही मेरी देखरेख करता है। मेरा बेटा रतन सिंह मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।

बेटे की प्रताड़ना से परेशान होकर शिकायत करने के लिए विवश हूं। बेटे ने पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। संपत्ति से आने वाली आय स्वयं रख लेता है। मुझे व मेरे पोते को भरण-पोषण करने के लिए मदद भी नहीं करता। जबकि उक्त संपत्ति जब क्रय की गई तब पोते शेखर यादव ने बैंक से ऋण लिया था। उस प्लाट का निर्माण शेखर ने किया। परन्तु उस संपत्ती पर बेटा रतन यादव अपना संपूर्ण हक जता रहा है। संपत्ति पोते की है। पारिवारिक मामला होने की वजह से मैं न्यायालय की शरण में नहीं गई। विवश होकर यह निवेदन कर रही हूं। मेरे पोते के खिलाफ षडयंत्र कर झूटी रिपोर्ट की गई।


28 सितंबर को पोते को थाने में बैठाया गया। 151 के तहत कार्रवाई की गई। जबकि मेरा पोता विवाद से बहुत दूर रहता है। मेरी सेवा भी करता है। मेरी सेवा करने की वजह से बेटा, पोते को भी अपशब्द कहता है। बेटा जिस घर में रहता है उसका निर्माण मेरे व मेरे पोते द्वारा कराया गया। बेटा रतनसिंह यादव मेरे बड़े पोते मुकेश यादव व उसके परिवार को भी परेशान कर रखा है। बेटे से मुझे व मेरे पोतों को जान का खतरा है। हमें कभी भी झूठे प्रकरण में फंसा सकता है। महोदय, जीवन के अंतिम पड़ाव में मैं चल रही हूं, चाहती हूं की मेरे पुत्र रतन सिंह यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे मेरे घर में सुख शांति बनी रहे।

एएसआई राजेन्द्र ने लिए बयान
वृद्धा के पोते शेखर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत के बाद कोलार थाने के एएसआई राजेन्द्र सिंह को जांच मिली। उन्होंने दादी और पिता के बयान दर्ज किए। 21 अक्टूबर की रात को वह थाने के एक अन्य पुलिसकर्मी जगन्नाथ के साथ पिता के पास मैरिज हाल में पहुंचे। दोनों ने पिता के सामने बैठकर पार्टी की। देर रात तक पार्टी चली। पार्टी का असर यह हुआ कि अब तक दादी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसकी बड़ी वजह पिता द्वारा पुलिसकर्मियों की आवभगत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!