लोकायुक्त ने ट्रैप कि कार्यवाई करते हुए भ्रष्ट पटवारी को 20000 कि रिश्वत लेते दबोचा .
नाम आवेदक- धानेंद्र सिंह भदौरिया निवासी नेहरू नगर रीवा
आरोपी– अजय कुमार पटेल पद पटवारी, पटवारी हल्का तितिरा शुक्लान तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी,
ट्रेप रिश्वत राशि– 20000 /रुपये
घटना स्थल- मेन रोड बस स्टैंड तिराहा सीधी,
कार्य का विवरण– शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसकी क्रय सुदा जमीन का बटवारा बटवारा एवं नक्शा तरमीम करने के एवज मे अजय पटेल पटवारी द्वारा 20000/- रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है,
शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त रीवा पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया, सत्यापन पर आरोपी अजय पटेल द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग करना पाया गया , जिस पर ट्रेप कार्यवाही आयोजित कर आज दिनांक 14.02.2024 को आरोपी को ₹20000/ रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया,
ट्रेपकर्ता अधिकारी– प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक
ट्रेप दल के सदस्य– प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, जियाउल हक निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम, कार्यवाही अभी जारी है। अनुपम अनूप
Rewa News: रीवा लोकायुक्त ने ट्रैप कि कार्यवाई करते हुए भ्रष्ट पटवारी को 20000 कि रिश्वत लेते दबोचा
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान