Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Mauganj News: श्रीजी कंपनी सड़क निर्माण में नहीं दिया जा रहा गुणवत्ता का ध्यान

Mauganj News: श्रीजी कंपनी सड़क निर्माण में नहीं दिया जा रहा गुणवत्ता का ध्यान

0
Mauganj News: श्रीजी कंपनी सड़क निर्माण में नहीं दिया जा रहा गुणवत्ता का ध्यान

पत्रकारों से बदतमीजी से बात कर रहे हैं श्रीजी कंपनी के कर्मचारी, अपने आप भगवान से तुलना करें श्रीजी कंपनी के कर्मचारी
मऊगंज
जिले के ग्राम सीतापुर से लेकर गुढ़ तक श्रीजी कंपनी द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन उनके कर्मचारियों को यह नहीं बताया गया कि पत्रकारों को कि रसूल से बात किया जाता है। वही आपको बता श्रीजी कंपनी के मलिक रीवा जिले के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जो कि उनके मर्जी से कर्मचारी ऐसी बात करते हैं जैसे लगता है कि उनको भगवान का अवतार मिल गया है। वही आपको बता दें क्षेत्र में श्रीजी कंपनी द्वारा सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इन दोनों ही निर्माण कार्यों में न तो ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों एवं गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है। न ही संबंधित अधिकारी इस ओर देखने की जरूरत महसूस कर रहे हैं। आखिर करें कि को क्योंकि वह भाजपा सरकार के लंबे नेता हैं। गिट्टी की जगह घुल मिलकर बिछाया जा रहा है पत्रकार दीपक गुप्ता ने जब कर्मचारियों से बात किया तो उन्होंने कहा कि हमारी मर्जी है चाहे सड़क हम जैसे ही बनाएं यह कंपनी के कर्मचारी नहीं बल्कि सरकार का गुरूर बोल रहा। छोटी-छोटी जब बिटिया बिछाई जा रही है उसमें उन्होंने डस्त का पर्याप्त इस्तेमाल किया है। सड़क में इतनी धूल उड़ती है कि लोगों को अब रहना भी नामुमकिन हो रहा है ना तो उसमें पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मऊगंज के नए कलेक्टर भी अब ठंडे बस्ते में चले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!