गढ़/ रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल तथा एसडीओपी मनगंवा डा. के.एस. द्विवेदी के मार्गदर्शन में गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व में उनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ दिनांक 09/02/2024 को की गई कार्यवाही में फरार आरोपी दुर्गेश कचेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि दिनांक 04/04/2023 को फरियादी योगेश कुमार दुबे पिता शिवकुमार दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पुरवा थाना गढ जिला रीवा हाल सोनवर्षा ने अपने ससुर के साथ रिपोर्ट लिखाई है कि घर मे किराने की दुकान में 03/04/2023 को करीब 04.00 बजे दिन मे दुर्गेश कचेर निवासी सोनवर्षा किराना का सामान लेने की बात पर मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा मना करने पर शिवकुमार पाण्डेय को लाठी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जिसके रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 131/23 धारा 294,323,506 तहत मामला का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उस दौरान मजरूब शिवप्रसाद पाण्डेय की मृत्यु हो जाने पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही बाद मामले में अपराध धारा 302 बढ़ाई गई जब से आरोपी फरार चल रहा था जिसे उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह एवं स्टॉप के सहयोग फरार आरोपी दुर्गेश कचेर पिता रामचन्द्र कचेर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सोनवर्षा थाना गढ जिला रीवा को आज दिनांक 09/02/2024 को ग्राम सोनवर्षा गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय सिरमौर के पेश किया गया। जहां से आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कपीस, उनि कन्हैया सिंह बघेल लालगांव चौकी प्रभारी, आर. 1167 पवन सत्यार्थी, आर. 1079 राहुल कुमार, आर. 19 अनमोल श्रीवास्व की सराहनीय भूमिका रही है।
SIRMOUR News: थाना गढ़ पुलिस ने 10 महीने से फरार हत्या के आरोपी को किया गिरप्तार
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान