राईस मिल संचालन से बढा प्रदूषण, अनेकौं बीमारियो से ग्रसित हो रहे परिवार राइस मिल कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा परेशान,प्रदूषण से खेती हो रही प्रभावित ,मिल की आवाज से लोगों को हो रही असुविधा हटाये जाने की मांग
रीवा जिले के त्योथर तहसील मुख्यालय से लगभग तीस किलो मीटर की दूरी पर ओम् ट्रेडिंग राईस मिल बरेठीकला जनपद पंचायत त्योथर में अवैधानिक तरीके से संचालित हो रही है राइस मिल का मामला प्रकाश में आया है जहां पर काफी प्रदूषण फैल रहा है जिसकी लेकर गांव के ही समाजसेवी श्री शैलेन्द्र तिवारी द्वारा एक प्रार्थना पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पूर्व में तत्कालिन sdm श्री पीके पाण्डेय को सौपा गया था जिसमे राइस मिल के द्वारा हो रहें प्रदूषण से अवगत कराया गया था किन्तु आज तक उक्त राइस मिल को देखने तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं गये आवेदन पत्र में स्पष्ट रुप से उल्लेख किया गया था कि उक्त राइस मिल से गरीब आदिवासी परिवारो के दिन चर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है लोगो में तरह तरह की बीमारियो से ग्रसित हो रहे हैं शोर भी बहुत होता है मिल के प्रदूषण से अगल बगल की खेती भी प्रभावित हो रही है जिसका डस्ट सीधे खाद्य पदार्थ में में भी असर डालते है पीने का पानी की वस्तु भोजन की वस्तु भी डस्ट से प्रभावित हो रही है जो आम लोगों को प्रभावित कर रही है समय समय पर सोषल मीडिया और समाचार पत्रो पर भी प्रकाशन होता रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो का ध्यान इस ओर नहीं गया राईस मिल संचालक मस्त है अधिकारी पस्त है गरीब आदिवासी परिवार काल के गाल मे समा रहे हैं आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है यदि सही तरीके से निष्पक्ष जांच हो जाए तो उक्त राइस मिल की पोल खुलती नजर आएगी जिसकी जांच आवश्यक है नवआगन्तुक अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय जैन जो अपने काम के लिए जानें जाते है उनका ध्यान इस राइस मिल की ओर कब जाएगा ग्रामिण जनो को प्रदूषण से निजात कब मिलेगी या इसी तरह से चलता रहेगा यह तो वक्त ही तय करेगा।
अनुपम अनूप