Thursday, October 31, 2024

Lahar news :- “समर्थन और संघर्ष: माता रमाबाई और लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की जयंतियों का सम्मान समारोह”बहुजन समाज और कुशवाह समाज के युवाओं द्वारा मनाया गया

IMG 20240207 WA0026

जयंती समारोह पिक्चर ( सोशल नेटवर्किंग)

विचार और सेवा का प्रेरणास्त्रोत: महापुरुषों की जीवनी माता रमाबाई ,लेनिन बाबूजयंती ,समर्थन और संघर्ष ………

यह घटना प्रमुख्यत:भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान संघर्षों की जयंतियों के उत्सव में उनकी यादों को समर्पित थी। माता रमाबाई, जिन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संग समर्थन किया, और लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा, जो समाज में न्याय के लिए संघर्ष किया। उनकी जीवनी और योगदान को समझा और साझा करने से युवा पीढ़ी को उनके विचारों और मूल्यों का सम्मान मिलता है। #महापुरुष #स्वतंत्रता #जयंती

संदीप कुस्तवार वक्तव्य…

कल दिनांक 07 फरवरी 2024 को माता रमाबाई की 127 वी और बिहार के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी की 103 वी जयंती बड़े धूम धाम से युवाओं द्वारा मनाई गई, जिसके मुख रूप से संदीप कुस्तवार,अनंत कुशवाहा सर जी,हरिराम वाजपेई,राजेश कुशवाह हिलगवां,कोक सिंह कुशवाह गिरवासा, जबर सिंह, रचना बौद्ध,राधेलाल दोहरे जी, माता प्रसाद दोहरे, बहादुर सिंह,धीरज कुस्तवार,संतोष,सुदामा दोहरे,शिवराज,शिवसिंह,लल्लू नौरोजी,कमलेश नौरोजी,आदि लोग उपस्थित रहे!इस मौके पर संदीप कुस्तवार जी ने कहा कि माता रमाबाई ने बाबा साहब को बहुत समर्थन दिया और अपने पुत्र का इलाज न करा कर बाबा साहब को पैसे देने के लिए कहा और इसी करण उनके पुत्र की ज्वार के कारण मृत्यु हो गई और हमारे बिहार के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि पहली पीढी मारी जाएगी दूसरी पीढी जेल जाएगी तीसरी पीढी संघर्ष करेगी और हुआ भी एसा मनुवादियों की साजिश के तहत भाषण देते समय अराजक तत्वों ने उन्हें गोलियां से मार डाला! दूसरी पीढ़ी साहब कांशीराम जेल गए और आज हम जो युवा साथी हैं वो तीसरी पीढी है और हम शासन यानी इस देश पर राज करेंगे नब्बे का दस पर शासन होगा अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा अनंत सर ने कहा कि हमें अपने बच्चे बच्चों को हर हालत मे पढ़ाना चाहिए करना चाहिए
महापुरुषों के बारे में बताना चाहिए! कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश कुशवाहा जी हिलगवा ने किया और आभार प्रकट नेता हरिराम वाजपेई ने किया!
प्रोग्राम में महिला ने भी बढ़ चढ कर भाग लिया!

Journalist Sher Singh Kustwar की रिपोर्ट……

Subscribe channel———Https://thekhabardar.com

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores