Wednesday, December 10, 2025

MP News: जगद्गुरु रामभद्राचार्य की सेहत में सुधार, बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने अस्पताल जाकर लिया हालचाल

देहरादून : जगद्गुरु रामभद्राचार्य पिछले तीन दिन से देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. 3 दिन पहले उनकी अचानक आगरा में तबीयत खराब होने की वजह से एयर एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून लाया गया था. लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए तमाम लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई मंत्रियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना था। जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री: रविवार देर रात जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिष्य धीरेंद्र शास्त्री भी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने गुरु रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लगभग 45 मिनट तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य के पास रहे. उनसे बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रामभद्राचार्य की सेहत में हो रहा सुधार: अच्छी बात यह है कि लगातार डॉक्टरों की देखरेख में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का इलाज चल रहा है. इसका नतीजा ये है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार भी आ रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के आने की खबर किसी को ना लगे लिहाजा, उन्होंने अपने आने का कार्यक्रम देर रात का बनाया. किसी को यह भनक नहीं लगने दी कि वह अस्पताल पहुंच रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल स्टाफ को भी यह नहीं बताया गया था कि वह अस्पताल में आ रहे हैं. बागेश्वर धाम के प्रमुख ने अपने गुरु के साथ लंबा समय बिताया.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जल्दी स्वस्थ्य होने की उम्मीद: सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग का कहना है कि जगद्गुरु की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उम्मीद है अगले 4 से 5 दिनों में वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे. बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अपने गुरु से मिलने के बाद ऋषिकेश पहुंचे जहां पर उन्होंने परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद से भी मुलाकात की और सुबह वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. स्वास्थ्य मंत्री ने लिया रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य का अपडेट: उधर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी जगद्गुरु का हालचाल जाना और देर रात अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टरों से उनकी पूरी रिपोर्ट के बारे में पूछकर अपडेट लिए. धन सिंह रावत का कहना है कि अच्छी बात यह है कि जगद्गुरु अच्छे से बात कर रहे हैं और बातों का जवाब भी दे रहे हैं. फिलहाल उनकी सेहत में तेजी से सुधार को देखते हुए उनसे ज्यादा लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार भी उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित है.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores