Friday, December 5, 2025

Whatsapp के नए फीचर : चैटिंग को आसान और मजेदार बनाते हैं!

व्हाट्सएप (whatsapp) दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जो 2 बिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ है। यह लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए फीचर पेश किए हैं जो उनके चैटिंग अनुभव को बेहतर बना देंगे।

व्हाट्सऐप के नए फीचर्स (WhatsApp new features)

नंबरिंग(WhatsApp numbering)

व्हाट्सऐप चैट के दौरान अगर आपको तीन-चार या उससे ज्यादा लाइन्स में अलग-अलग चीजों को नंबरिंग(numbering) करते हुए लिखना पड़ता था तो आपको हर एक लाइन से पहले नंबर डालकर आगे बढ़ना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यूजर्स अपने मैसेज में आसानी से नंबरिंग कर सकते हैं। बस 1 लिखें, उसके बाद डॉट (.) लगाएं और अपना टेक्स्ट लिखें। एंटर दबाते ही 2 लिखा आ जाएगा। इसी तरह आप आगे भी नंबर लिख सकते हैं।

बुलेट पॉइंट(WhatsApp bullet points)

अब यूजर्स अपने मैसेज में आसानी से बुलेट पॉइंट(WhatsApp bullet points) बना सकते हैं। बस अपने टेक्स्ट के आगे हाइफ़न (-) लगाएं और एंटर दबाएं। हर बार हाइफ़न लगाने पर एक नया बुलेट पॉइंट बन जाएगा।

कोट(WhatsApp quote)

अब यूजर्स अपने मैसेज में आसानी से कोट(WhatsApp quote) कर सकते हैं। बस अपने टेक्स्ट के आगे ग्रेटर दैन साइन (>) लगाएं और एंटर दबाएं। आपका टेक्स्ट कोट में बदल जाएगा।

फीचर्स के फायदे(WhatsApp features benefits)

व्हाट्सएप के इन फीचर्स का उपयोग करके यूजर्स अपने मैसेज को अधिक व्यवस्थित और आकर्षक बना सकते हैं। इनका उपयोग करके यूजर्स महत्वपूर्ण जानकारी को हाइलाइट कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स अपने मैसेज को अधिक प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सकते हैं। ये फीचर सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। यूजर्स इन फीचर्स का उपयोग करके अपने चैटिंग अनुभव को बेहतर बना सकते हैं।

एंड्रॉयड और एप्पल में आएंगे फीचर

व्हाट्सऐप के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्ज़न पर टेस्ट किया जा रहा है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ओएस के बीटा वर्ज़न में पेश टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है. इसका मतलब है कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस में आएगा. 

व्हाट्सऐप के इस फीचर को सरल भाषा में समझें तो अब चैटिंग के दौरान बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, और अंडरलाइन फीचर के अलावा टेक्स्ट को अरेंज करने यानी ब्लॉक्स, बुलेट लिस्ट, नंबर लिस्ट, कोट ब्लॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. अगर आप किसी मैच में किसी स्पेसिफिक पार्ट को हाईलाइट करना चाहते हैं, तो आपको कोट ब्लॉक नाम का फीचर मिलेगा, जिसे आप > टाइप करके अपना रिप्लाई लिखेंगे तो इसका यूज़ कर पाएंगे.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores