image 22
सांसद दानिश अली (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन को संबोधित किया. पीएम के भाषण पर सांसद दानिश अली ने निशाना साधा है.

Danish Ali On PM Modi: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद दानिश अली ने सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीएसपी से निलंबित चल रहे सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी के भाषण को ‘अहंकारी’ करार दिया.

दानिश अली ने कहा, ”इतना अहंकारी भाषण प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता. बहुत अहंकारी भाषण था. देश की जनता अहंकार तोड़ देती है.”

सांसद ने कहा, ”आप देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में मखौल उड़ाते हैं. आपका तो कोई इतिहास नहीं था. नेहरू जी 9 साल अंग्रेजों की जेल में रहे, आपके पुरखे तो अंग्रेजों से माफी मांगते रहे…”

पीएम मोदी पर बरसे सांसद दानिश अली

दानिश अली ने कहा, ”आपको अपनी पार्टी के अंदर परिवारवाद नहीं दिखता? देश की महिलाओं के साथ मणिपुर में जो हुआ वो उनको दिखाई नहीं दिया. उनके भाषण में मणिपुर पर एक शब्द नहीं आया. आपकी सरकार रेपिस्ट को बार-बार परोल देती है, क्या वो महिला नहीं है जिसका रेप गुरमीत राम रहीम ने किया. आप उसको चुनावी प्रचार करने के लिए 2 महीने का परोल देते हो.”

बता दें कि सोमवार (5 फरवरी) को पीएम मोदी ने मौजूदा बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कई मुद्दों में पर लोकसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

बीजेपी में परिवारवाद के आरोप पर क्या बोले पीएम मोदी?  

कुछ विपक्षी नेताओं की ओर से बीजेपी में परिवारवाद का सवाल खड़ा किए जाने पर भी पीएम मोदी ने जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, ”किसी परिवार में अपने बलबूते पर जन समर्थन से एक से अधिक अनेक लोग अगर राजनीतिक क्षेत्र में भी प्रगति करते हैं, उसको हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा है.”

पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के रुख को लेकर भी निशाना साधा और दावा किया कि उनके तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

मेरे चैनल से जुड़े _____Https://thekhabardar.com

sher singh Kustwar ki report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here