image 21

(फायरिंग के बाद मौके पर जुटी भीड़ )

Neemuch Firing: नीमच में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से लोगों में दहशत फैल गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

Neemuch Crime News : मध्य प्रदेश के नीमच में रविवार (4 फरवरी) को फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. पूरे मामले में पुलिस हमले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी खुद पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने एबीपी न्यूज को बताया कि नीमच में गांधी भवन के समीप फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस व्यक्ति की प्राथमिक रूप से पहचान बाबू फकीर रूप में हुई है. पुलिस कप्तान का कहना है कि अभी मृतक के परिवार वालों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि मृतक के बारे में यह स्पष्ट हो गया है कि मृतक बाबू फकीर ही है.

शराब कारोबारी हमला नाकाम
पुलिस के मुताबिक, मृतक बाबू फकीर के खिलाफ भी हत्या सहित कई अन्य संगीन आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. वह कुछ समय पहले ही प्रतापगढ़ जेल से छूट कर आया था. शराब कारोबारी पर हमला करने के लिए हमलावर कार से पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी पर हमला करने के लिए जो बाबू फकीर उसके साथी आए थे, वह हमले में नाकाम हो गए.

दूसरी तरफ शराब कारोबारी अशोक अरोरा की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें बाबू फकीर की मौत हो गई. हालांकि पुलिस अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस कप्तान का कहना है कि हत्या का कारण और अन्य बिंदुओं को लेकर विवेचना जारी है.

बाबू के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस 
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बताया कि इस मामले की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के मिले हैं. इसके आधार पर बाबू फकीर के साथ मौजूद लोगों की तलाश की जा रही है. इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. जब तक बाबू फकीर के साथी सामने नहीं आते हैं, तब तक पूरे मामले का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में शराब कारोबारी अशोक अरोरा से भी जानकारी ली जा रही है.

शेर सिंह कुस्तवार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here