ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट : दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट  

0
118
Omkareshwar Floating Solar Plant: World's largest floating solar power plant

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बन रहा है… ये परियोजना 600 मेगावाट क्षमता की होगी…जो लगभग 750,000 घरों को बिजली देने का काम करेगा…परियोजना को दो चरणों में बनाया जाएगा…जिसके पहले फेज में 300 मेगावॉट की तीन यूनिट का काम किया जा रहा है…

ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में बन रहा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट भारत में रेनेबल ऐनेर्जी की ओर बढ़ता एक कदम है…देश ने 2030 तक अपनी 40 पर्सेंट बिजली रेनेवबल ऐनेर्जी से प्राप्त करने का लक्ष्य बनाया है…जिसके चलते फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट इस लक्ष्य को पाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा…

नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर सागर बांध के अथाह पानी की सतह पर ये सोलर पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है…ये परियोजना देश की बहुउद्देशीय परियोजनाओं में से एक है…जहां सिंचाई, जल विद्युत् उत्पादन तो पहले से हो रहा है, अब सौर ऊर्जा का उत्पादन भी होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा…8085786811

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here