Jabalpur Video Viral: शिक्षक को कई बार अभिभावकों और अधिकारियों ने समझाया था, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. शिक्षा विभाग ने शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

image 15
शराब के नशे में धुत शिक्षक

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले के एक सरकारी शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक जब स्कूल पहुंचा तो बच्चों ने उसका वीडियो बनाकर न सिर्फ शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. शिक्षा विभाग ने शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है

यह मामला बकरा की संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया का है. यहां पदस्थ एक शराबी शिक्षक बच्चों के लिए लगातार परेशानी का सबब बन रहा था. बच्चों ने कई बार प्राचार्य से शराबी शिक्षक की शिकायत की थी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. लिहाजा बच्चों ने शिक्षक को सबक सिखाने का फैसला किया. शुक्रवार (2 फरवरी) को शिक्षक जब स्कूल पहुंचा तो बच्चों ने उसका वीडियो बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया.

#जबलपुर में बच्चों ने शराबी टीचर का मोबाईल से बनाया वीडियो और कर दिया वायरल कर दिया.बघराजी संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र नेताम को शराब पीकर स्कूल आने पर सस्पेंड कर दिया गया