जवा/ जवा चौराहे में दिन में लगभग दो से चार बार प्रतिदिन जाम लगता है जिसे खुलने में घंटों का समय लगता है बताया गया है जवा बाजार में अघोषित स्टैंड एवं हाथ ठेला व्यापारियों द्वारा सडक में खडा में वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है साथ ही स्थानीय दुकानदारों द्वारा सडक तक दुकानों का समान बिखेर दिया जाता है जिसकी वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और उसको खुलने में घंटों समय बर्बाद होता है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं, जबकि इस जाम के झाम में कभी कभी एमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस तथा खुद प्रशानिक अधिकारी भी रुबरु होते हैं अनावश्यक जाम के चलते जरुरी सेवाएं तथा आमजनों को भी वेबजह परेशान होना पड़ता है, जिसकी वजह से स्थानीय प्रशासन के प्रति आम लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है आमजन ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रीवा से इस अघोषित लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया गया है,
अनुपम अनूप