Rewa News: सूती से सोहर्वा ढोंढरी प्रधानमंत्री रोड बन रही है गुणवत्ताविहीन भस्सी की जगह खराब मिट्टी का किया जाता है उपयोग अधिकारी क्यूं हैं मौन

0
74
Top 10 News by The Khabardar News
Top 10 News by The Khabardar News
सूती से सोहर्वा ढोंढरी प्रधानमंत्री रोड बन रही है गुणवत्ताविहीन भस्सी की जगह खराब मिट्टी का किया जाता है उपयोग अधिकारी क्यूं हैं मौन रोड का टेंडर मिलते ही ठेकेदारों के द्वारा भ्रष्टाचार का कार्य शुरू कर दिया जाता है ऐसे ही कुछ मामले आए हैं ग्राम पंचायत सोहरवा से जहां सूती से लेकर सोहरवा ढोंढरी, तक के रोड का टेंडर हुआ है प्रधानमंत्री रोड जो कि उसी रोड पर ठेकेदार के द्वारा काम चालू कर दिया गया है परंतु भ्रष्टाचार को भी चालू कर दिया गया है जहां भस्सी डालने का काम था वहां मिट्टी डाली जा रही है आखिर मिट्टी डालेगी तो रोड खराब हो सकती है भस्सी डालकर अच्छी रोड बनाई जाए ग्रामीणों की है यही अपील परंतु ठेकेदार के द्वारा की जा रही है मनमानी त्योंथर के सक्षम अधिकारियों से अनुरोध करना चाहूंगा कि इस रोड की जांच की जाए एवं रोड को सही हिसाब से बनाई जाए ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ सही मिल सके कहीं ऐसा ना हो की 6 महीने में रोड ही गायब हो जाए अभी तो ऐसा लगता है की रोड में गड्ढे हैं या गधों में रोड है आखिर ऐसे भ्रष्टाचारी ठेकेदारों पर ध्यान पूर्वक समझाइश दी जाए कि रोड को सही तरीके से बनाई जाए एवं सही सामग्री का सही उपयोग किया जाए नहीं तो ग्रामीणों द्वारा रोड में निर्माणाधीन कार्य को बंद कर दिया जाएगा अगर ऐसे ही भ्रष्टाचार किया जाएगा तो आखिर पूछती है ग्राम पंचायत सोहरवा की जनता की सही हिसाब से रोड क्यों नहीं बनाते हैं ठेकेदार क्या अधिकारियों का नहीं है इनको कोई डर या फिर अधिकारी पैसे लेकर पलट गए हैं और भ्रष्टाचारियों से लिप्त ठेकेदार कार्य कर रहे हैं अगर सही तरीके से कार्य नहीं हुआ तो ग्राम पंचायत सोहरवा के सभी ग्रामीण जन रोड निर्माण कार्य को रोक देंगे नहीं तो सही तरीके से सही सामग्री का उपयोग करके रोड का निर्माण किया जाए.
अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here