भोपाल मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार राज्य के करीब साढ़े चार लाख से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश में शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 करने की कवायद शुरू हो गई है। संभवतः लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्यप्रदेश में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु-सीमा में एकरूपता लागू हो सकती है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने मध्यप्रदेश संकल्प पत्र-2023 को पूरा करने की पहल शुरू की। जिसे सामान्य प्रशासन विभाग पूरा करने में प्राथमिकता के साथ जुट गया है !