त्योथर रीवा जिले के तराई आँचल में संचालित सोहागी कालेज का मामला प्रकाश में आया है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जहां उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षाओ का संचालन हो रहा है प्राइवेट कालेजो उच्च शिक्षा विभाग की खुलेआम धज्जिया उडाई जा रही है सदैव सुर्खियो में रहा सोहागी पीजी कालेज भी विगत क ई वर्षों से परीक्षा केन्द्र रहा है जहां पर परीक्षाए संचालित होती रही है और विगतवर्षो में खूब नकल के लिए फेमश रहा है और खूब धन उगाही की चर्चाए भी रही है परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान नहीं गया एक बार पुनः सोहागी पीजी कालेज के साथ साथ प्राईवेट कालेजो कै परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जहां पर खूब नकल की चर्चाए जारी हैं जो परीक्षार्थी परीक्षा देकर बाहर आते हैं उनके द्वारा नकल कराने के तरीके के काफी चर्चाए हो रही है प्रति पेपर नकल के नाम पर एक सौ रूपये से लेकर डेढ सौ रूपये वसूल किए जा रहे हैं सुविधा शुल्क के साथ महाविद्यालयो मे परीक्षाओ का संचालन हो रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन की मिली भगत से खूब धन उगाही का खेल जारी हैं कहावत है सैया भये कोतवाल तो डर काहे का अमूमन त्योथर क्षेत्र में जै भी प्राईवेट महाविद्यालयो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है सभी जगह यही हाल है यदि सही तरीके से निष्पक्ष जांच हो जाए तो परीक्षा केन्द्रो की पोल खुलती नजर आएगी शिक्षा का खुलेआम व्यवसायी कर्ण होता दिखाई पड रहा है कभी शिक्षा समाजसेवा हुआ करती थी परन्तु अब शिक्षा ब्यवसाय बन कर रह गयी है बड़ी बड़ी इमारते देखी जा सकती है परीक्षा फार्म भरने के समय कालेजो भी भीड होती है या परीक्षाओ के समय में बाकी समय में कही कही शिक्षार्थी नजर नहीं आते हैं तो 75 प्रतिशत छात्रो की उपस्थिति कहा से है जाती है जो एक सच्चाई है इसके साथ साथ प्राईवेट महाविद्यालयो मे प्रायोगिक परीक्षाओ में भी खूब खेल होते जिसका जितना पैसा उसको उत अंक कही लैब का पता ही नहीं केवल लैब कागजो तक सीमित रह गये है जिसकी जांच आवश्यक है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: सोहागी पीजी कालेज में खुलेआम हो रही धन उगाही उडाई जा रही परीक्षाओ में धज्जिया कालेज बना नकल का अड्डा