सतना में युवती पर चाकू से हमला:घर छोड़ने के बहाने युवती को सुनसान जगह ले गया ऑटो चालक, विरोध जताने पर मारा चाकू

0
102

सतना शहर के एक निजी संस्थान में काम करने वाली युवती चाकूबाजी की घटना का शिकार हो गई। उसे घर छोड़ने के बहाने एक ऑटो चालक ने ऑटो में बैठाया और एक सुनसान रास्ते पर ले जा कर उस पर चाकू से वार कर दिया। देर रात युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

image 98

युवती को सुनसान जगह ले गया ऑटो चालक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात शहर के धवारी 5 में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को ऑटो चालक अनुराग बुनकर निवासी झाली कोठी ने पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू का एक वार युवती के हाथ में भी लगा है। घायल युवती ने बताया कि वह सिंधी कैंप स्थित डिस्पोजल बनाने वाले एक संस्थान में काम करती है।

रोज की तरह वह गुरुवार की शाम साढ़े 7 बजे घर जाने के लिए निकली थी। तभी उसे ऑटो चालक अनुराग बुनकर मिल गया और घर छोड़ने के लिए कहा। युवती ऑटो में बैठी तो अनुराग उसे धवारी की तरफ न ले जा कर बाइपास की तरफ चल पड़ा। उसने भटनवारा के पास एक सुनसान रास्ते मे ऑटो रोक दिया। युवती ने धवारी के बजाय भटनवारा ले आने और सुनसान जगह पर ऑटो रोकने का कारण पूछते हुए आपत्ति जताई तो अनुराग ने चाकू निकाल कर युवती पर वार कर दिया। एक वार तो युवती ने हाथ से रोकने की कोशिश की, लेकिन अगला वार अनुराग ने उसके पेट पर कर दिया।

पहचान का था इसलिए ऑटो में बैठी

युवती के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर भटनवारा सरपंच राजू यादव वहां पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय लोगों, पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया। युवती को देर रात अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर है। युवती का कहना है कि 2 महीने पहले उसका परिचय अनुराग से हुआ था। इसी कारण वह उसके साथ ऑटो के बैठ गई थी। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि अनुराग के इरादे क्या हैं। हालांकि युवती ने जोर जबरदस्ती की बात नहीं बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here