छतरपुर में तीन बच्चों की मौत, 42 घायल : अचानक ब्रेक लगने से, ट्रॉली से फिंकाए लोग

0
67
Three children died, 42 injured in Chhatarpur: People thrown from trolley due to sudden braking

छतरपुर जिले के बक्सवाहा में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रॉली में सवार लोग उछलकर बाहर फिंका गए। हादसा बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि 42 लोग घायल हो गए।

ये सभी एक ही परिवार से हैं। नए ट्रैक्टर के पूजन के लिए बिजावर के जटाशंकर धाम जा रहे थे। हादसे में नम्रता लोधी (15), रवि लोधी (10) और दिव्यांशी लोधी (5) की जान चली गई है। 7 लोगों को बिजावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 35 लोगों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, जुझारपुरा के लोधी परिवार ने एक दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था। परिवार के लोग नए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पूजन के लिए जटाशंकर धाम जाने के लिए निकले थे। नारायण लोधी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान अचानक एक बाइक सामने आ गई। बाइक सवार को बचाने के लिए उसने ढलान में तेजी से दौड़ रहे ट्रैक्टर के ब्रेक लगा दिए। इससे झटका लगा और ट्रॉली में बैठे लोग बाहर फिंका गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here