Friday, December 5, 2025

IND vs ENG 1st Test Day 4 Live Scores: स्पिन के जाल में फंसी भारतीय टीम… हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने इस तरह पलट दी हारी बाजी :

भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड की जीत के हीरो डेब्यूटेंट खिलाड़ी टॉम हार्टले रहे, जिन्होंने भारत की दूसरी पारी में सात विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.

image 194

Live Cricket Score 1st Test India Vs England 2024 Day 4 : भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 231 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम ये टारगेट नहीं चेज कर पाई. भारत की दूसरी पारी 202 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत सधी रही. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. डेब्यू मैच खेल रहे टॉम हार्टले ने यशस्वी को आउट करके इंग्लैंड को पहली कामयाबी दिलाई. हार्टले ने फिर शुभमन गिल, कप्तान रोहित और अक्षर पटेल को आउट करके भारत की टेंशन बढ़ा दी . केएल राहुल भी जो रूट का शिकार बन गए. फिर रवींद्र जडेजा को बेन स्टोक्स ने रन-आउट कर दिया.

श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह लीच की फिरकी में फंस गए. 119 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद केएस भरत और आर. अश्विन के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. ऐसा लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी मिलकर भारत को जीत के करीब ला देंगे, लेकिन एक बार फिर टॉम हार्टले ने दोनों को पवेलियन भेज कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

: नितिन तिवारी सचिन

Follow Facebook Page : http://facebook.com/thekhabardarnews

Follow Instagram Account: http://instagram.com/thekhabardarnews

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores