सिरमौर/ नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान सिद्धार्थ आदर्श हाई स्कूल मे गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गायन के साथ हुयी, जिसके बाद महापुरुषों के चित्र पर पुष्पाहार और दीप प्रज्ज्वलन किया गया, साथ ही मंचासीन अथितियों का स्वागत शाल एवं श्रींफल देकर किया गया। विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय मे उपस्थित अतिथियों का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री एमएल वर्मा ने उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन करते हुये भरतीय संविधान को भारतीय नागरिकों की ताकत बताया। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य गीता माझीं उपस्थित रही, वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे विष्णु कांत कुशवाहा जिलाध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ, राम गोपाल गुप्ता, कवि राम लखन जलेश जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य राम सजीवन वर्मा ने की। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी मनोरंजक व प्रेरणादायी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा 27 रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्यअतिथि के रूप मे बोलते हुये गीता मांझी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये, संविधान के महत्व के बारे मे छात्रों को अवगत कराया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित कवि रामलखन जलेश जी ने अपनी कविताओं से छात्रों को उत्साह से भर दिया। विष्णुकान्त कुशवाहा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये,अमर शहीदों को याद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर के वरिष्ठ शिक्षाविद् कांग्रेस जिला महामंत्री रुक्मिणी रमण मिश्रा द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अनुसूया प्रसाद द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को मिष्ठान वितरित कर स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रोफेसर डॉक्टर नूतन माझी, जमुना प्रसाद यादव, रवि गुप्ता, रामसनेही वर्मा, रजनीश कुशवाहा, अनुपम अनूप, लक्ष्मण कुशवाहा, नगर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक महिलाएं, विद्यालय के छात्र, छात्रा एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। :अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: गणतंत्र दिवस पर सिद्धार्थ स्कूल मे भव्य आयोजन, छात्रों ने पेश की रंगारंग प्रस्तुतियां