अबैध मिट्टी खनन माफिया प्रशासन को गुमराह करने के लिए पोर्टल द्वारा जारी परमिशन की आड में अबैध मिट्टी खनन का लें रहे हैं सहारा पूर्व में एसडीएम दीपक कुमार पाल ने ऐसे परमिशन धारक मिट्टी खनन माफियाओं की कमर तोड रखी है अभी हाल ही के दिनों में भी ऐसी ही परमिशन का मामला सामने आया था। जहां डिबाई क्षेत्र के गांव लेदरखेड़ा से अबैध तरीके से खनन कर लाई गई मिट्टी को डिबाई क्षेत्र के गांव गालिबपुर में बन रही कालोनी में डाली जा रही थी लेकिन एसडीएम दीपक कुमार पाल की सजगता से उक्त ट्रैक्टर को मय अबैध मिट्टी सहित पकड़कर की गई थी कानूनी कार्यवाही
ऐसी ही परमिशन का मामला एक बार फिर सामने आया है जहां डिबाई क्षेत्र के गांव घेड़ रोड से परमिशन के सहारे मिट्टी लाकर उसी गालिवपुर वाली कालोनी में डाली जा रही थी। अबैध मिट्टी खनन की सुचना पर सुबह पांच बजे पहुंची पुलिस की गाड़ी को देखकर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने पुलिस का रास्ता रोकने की नीयत से बीच रोड पर ही मिट्टी को डाल दिया लेकिन फिर भी पुलिस ने उस ट्रैक्टर का पीछा नही छोड़ा और काफी दूर तक पीछा करने के बाद आखिरकार ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने लाकर खडा कर दिया
ट्रैक्टर पकडते ही अबैध मिट्टी खनन माफिया थाने पर सक्रिय हो गए और ट्रैक्टर को छुडाने की जुगाड में लग गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐसी परमिशन की आड का सहारा लेकर अबैध मिट्टी खनन कर रहे खनन माफियाओं पर लगाम कब लगेंगी
ऐसी ही परमिशन का मामला एक बार फिर सामने आया है जहां डिबाई क्षेत्र के गांव घेड़ रोड से परमिशन के सहारे मिट्टी लाकर उसी गालिवपुर वाली कालोनी में डाली जा रही थी। अबैध मिट्टी खनन की सुचना पर सुबह पांच बजे पहुंची पुलिस की गाड़ी को देखकर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने पुलिस का रास्ता रोकने की नीयत से बीच रोड पर ही मिट्टी को डाल दिया लेकिन फिर भी पुलिस ने उस ट्रैक्टर का पीछा नही छोड़ा और काफी दूर तक पीछा करने के बाद आखिरकार ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने लाकर खडा कर दिया
ट्रैक्टर पकडते ही अबैध मिट्टी खनन माफिया थाने पर सक्रिय हो गए और ट्रैक्टर को छुडाने की जुगाड में लग गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐसी परमिशन की आड का सहारा लेकर अबैध मिट्टी खनन कर रहे खनन माफियाओं पर लगाम कब लगेंगी






Total Users : 13280
Total views : 32180