उज्जैन में मूर्ति विवाद पर बवाल और फिर बीजेपी नेता की हत्या के मामले पर सियासत गरमाई हुई है. सीएम मोहन यादव के गृह जिले में लगातार सामने आ रही इन घटनाओं पर कांग्रेस उन्हें घेर रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन यादव ने अपराध के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि एक दिन पहले उज्जैन के माकड़ोन में सरदार पटेल की मूर्ति पर हमला हुआ. उससे पहले उज्जैन में कई आपराधिक घटनाएं हुईं. प्रदेश में अपराध का बोलबाला है. शिवराज जी ने भी करप्शन का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमारे नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने करप्शन के साथ अपराधों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जीतू पटवारी ने हमला करते हुए कहा कि मोहन यादव खुद मुख्यमंत्री भी हैं और गृहमंत्री भी हैं. वे धार्मिक बातें करते हैं, लेकिन सब धर्मों का मूल है सामाजिक भलाई और मानवता की रक्षा करना. मैं मानता हूं कि मध्य प्रदेश के हालात दयनीय हैं, अपराध के मामले में. मध्य प्रदेश की जनता संकट में है. बलात्कार हो, हत्याएं हों, सामाजिक झड़प हों और महापुरुषों को मूर्तियों पर हमला, हर तरह का अपराध यहां है. जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार अपराधों को कंट्रोल करे.