सिरमौर ।। सरस्वती शिशु मंदिर सिरमौर में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसज्जन शुक्ला रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती महाकौशल प्रांत जबलपुर के प्रादेशिक उपाध्यक्ष संतोष अवधिया, प्रेमशंकर गुप्ता, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सोनी, व्यवस्थापक विनय कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष लल्लू प्रसाद लोधी डॉक्टर लखनलाल ताम्रकार अनिरुद्ध शुक्ला ,सत्यनारायण मिश्रा ,शारदा सोनी मध्यप्रदेश शासन के अधिमान्य पत्रकार नरेंद्र गौतम विष्णु नारायण शुक्ला एवं सिरमौर के गणमान्य नागरिक , माताएं बहने समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर महापुरुषों के प्रतिमा में पुष्प अर्पित किया तथा प्राचार्य हरीश प्रताप सिंह परिहार के द्वारा अतिथि परिचय एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया गया एवं विद्यालय की बहनों के द्वारा नृत्य के माध्यम से स्वागत गीत के माध्यम से समस्त आगन्तुक अतिथि जनों के स्वागत गीत प्रस्तुत की । मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान तथा गणतंत्र के संबंध में विचार व्यक्त किया गया एवं भारतीय संविधान को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया गया । अध्यक्षता कर रहे प्रादेशिक उपाध्यक्ष संतोष अवधिया ने कहा यह संविधान कितने माताओं और बहनों के सिंदूर मिटने के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ है अतः हम सबका इसकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने अंत में सभी छात्र छात्राओं को भोजन को दुरुपयोग होने से बचाने का शपथ दिलाया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक विनय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न शारीरिक कार्यक्रम लेजिम योग व्यायाम , परेड एवं विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम के अलावा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 85% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा 2100 रुपये पुरस्कृत किया गया । पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने पर दैनिक भास्कर के पत्रकार नरेन्द्र गौतम, स्टार समाचार के पत्रकार विष्णु नारायण शुक्ला को उत्कृष्ट पत्रकारिता पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीवलोचन द्विवेदी, सांस्कृतिक प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी विद्यालय के छात्र अमर मिश्रा कल्याणी मिश्रा के द्वारा किया गया ।
अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमौर में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ ।