ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ऊपर कार्यवाही करने की मांग।
सिरमौर/ रीवा सिरमौर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरी में संचालित आगनबाड़ी केंद्र क्रमांक- 2 से सामने आया है, जहा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन मिश्रा के लापरवाही के बजह से आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण नही किया गया। जिसकी जानकारी लगते ही, वहा के कई समाजसेवियों एवं ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। वही ग्रामीणों ने बताया की, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक -2 पथरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन मिश्रा एवं सहायिका
सुशीला चतुर्वेदी पदस्थ हैं, जिनके लापरवाही एवं मनमानी रवैये के चलते आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण नही किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हमेशा नदारद रहती है, और कभी कभार कार्यालय खोलती है। जिस बजह से नौनिहाल बच्चे शिक्षा एवं अन्य पोषण आहारों से बंचित हो रहे है, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका घर बैठे वेतन ले रही। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर रीवा का ध्यान आकृष्ट कराकर कार्यवाही की मांग की है।
: अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News:गणतंत्र दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण नही किया गया, ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ऊपर कार्यवाही करने की मांग