धार जिले की गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने लिए भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-9 आवास मांगा है। इस बंगले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर चल रहा है। शिवराज फिलहाल बी-8 में रह रहे हैं।
सिंघार ने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘शासकीय आवास नंबर B-9, 74 बंगला मध्यप्रदेश की आदिवासी वर्ग की नेता और पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों तक आवंटित रहा। वे मेरी बुआ भी थीं और बचपन से ही इस B-9 आवास में मैंने उनको दिन-रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की सेवा में प्राण पण से जुटे हुए देखा है। भावनात्मक रूप से इस शासकीय आवास से मेरा लगाव भी है। मेरा अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे यह शासकीय आवास आवंटित करने का कष्ट करें।’
इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने सिंघार को कांग्रेस के शासनकाल की याद दिलाई। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 15 माह की अपनी सरकार में अपनी बुआजी और अपने बचपन के भावनात्मक लगाव की याद क्यों नहीं आई….?’
मंत्रियों को अब तक बंगले नहीं मिल पाए
27 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 74 बंगले स्थित बी-8 आवास में शिफ्ट हो गए थे। 2018 में कमलनाथ सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान इसी बी-8 आवास में करीब सवा साल तक रहे थे। MP में बंगलों को लेकर भले सियासत चल रही हो, लेकिन सच ये भी है कि मोहन कैबिनेट के कई मंत्रियों को अब तक बंगले नहीं मिल पाए हैं। कुछ मंत्री एमएलए रेस्ट हाउस के छोटे से कमरों से कामकाज संचालित कर रहे हैं।