Friday, December 5, 2025

Rohan Bopanna Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेल‍िया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, 43 साल की उम्र में बनाया ये रिकॉर्ड :

Australian Open 2024 Updates: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन 2024 के डबल्स में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. इन दोनों ने मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी पर सीधे सेटों जीत दर्ज की. इस मैच को जीतकर रोहन बोपन्ना ने अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

image 186

India in Australian Open 2024, Rohan Bopanna:ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन से भारतीय टेन‍िस फैन्स के लिए खुशखबरी है. दिग्गज ख‍िलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के साथ ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन 2024 के डबल्स में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की.

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रोहन और एब्डेन की जोड़ी ने मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की जोड़ी को पटखनी दी. इस तरह रोहन बोपन्ना मेन्स डबल्स टेनिस इतिहास में वर्ल्ड नंबर 1 बनने वाले सबसे उम्रदराज (43 साल) खिलाड़ी बन गए हैं. 

43 साल की उम्र में बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंत तक नंबर 1 स्थान पक्का कर लिया है. वहीं बोपन्ना के सबसे सफल पार्टनर्स में से एक मैथ्यू एब्डेन का मेन्स डब्ल्स रैंकिंग में नंबर 2 स्थान पर पहुंचना तय हो गया है. मैथ्यू एब्डेन ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़ी हैं.

 एब्डेन ने यहां एक घंटे और 46 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की जोड़ी पर 6-4, 7-6 (5) से आसान जीत दर्ज की. 

: नितिन तिवारी (सचिन)

Follow Facebook Page : http://facebook.com/thekhabardarnews

Follow Instagram Account : http://instagram.com/thekhabardarnews

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores