पूरा मध्य प्रदेश राममय है…रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा प्रदेश जगमग है…इस उत्सवी माहौल में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़े संकेत दिए हैं…उन्होंने मध्य प्रदेश के बच्चों को राम जन्मभूमि आंदोलन पढाने की तरफ इशारा किया है…
दरअसल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर शहर भी जगमगाया…जगह जगह भव्य कार्यक्रम देखने को मिले…पितृ पर्वत पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का जस्न मनाया…अयोध्या में जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई…तो मंत्री विजयवर्गीय आनंदित होकर लोगों के साथ राम भजन में लीन हो गए…
भजन गाने के बाद मंत्री कैलाश ने मीडिया से बात की…इस दौरान विजयवर्गीय ने आने वाली पीढ़ी को राम के संघर्ष की गाथा पढ़ाने को लेकर बड़े संकेत भी दिए…
इंदौर में 40-50 जगहों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए…सभी जगहों पर अयोध्या से हो रहे लाइव प्रसारण को दिखाया गया…पूरे शहर में राम मंदिर को लेकर भंडारे भी हुए…लेकिन इन सब के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ये बात एक नए दौर की गाथा समझ आती है…