22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसे लेकर पूरा देश राममय हो गया है। मध्यप्रदेश में भी जश्न और उत्साह का माहौल है। उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर समेत प्रदेश के सभी प्रमुख और छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है।
प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले रविवार को दिनभर धार्मिक आयोजन हुए। जगह-जगह रामायण पाठ से लेकर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, कलश यात्रा और चल समारोह समेत कई तरह के आयोजन हुए। सोमवार को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रदेश में कई कार्यक्रम होंगे। जबलपुर में नर्मदा के ग्वारीघाट पर 51 हजार दीप जलाए जाएंगे।
महाकाल लोक अयोध्या नगरी की तरह जगमगाया
भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन राम मय हो गई है। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाकाल मंदिर में आकर्षक लाइटिंग और सजावट की गई है। महाकाल मंदिर परिसर समेत महाकाल लोक भी रोशनी में नहाया हुआ है। मंदिर परिसर के ड्रोन वीडियो में महाकाल मंदिर भी अयोध्या नगरी की तरह जगमगाता नजर आया…