रीवा 26जनवरी को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का सघन जन संपर्क जारी। संयुक्त किसान मोर्चा आज खडडा अमरा झलवार बड़ागांव कोटा कुशवार लैन बधरी वीरखाम में किसानों से संपर्क कर किसानों से ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की है, संयुक्त किसान मोर्चा के ट्रैक्टर परेड में बडे पैमाने पर किसानों ने शामिल होने का भरोषा दिया है, दौरे में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिवसिंह किसान सभा के महासचिव रामजीत सिंह संघर्ष समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शंखू बीकेयू टिकैत के सुग्रीव सिंह घनश्याम सिंह आदि उपस्थिति रहें।
अनुपम अनूप
Rewa News: 26 जनवरी ट्रैक्टर मार्च को लेकर एसकेएम की तैयारी जारी
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores




Total Users : 13310
Total views : 32233